Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: धवन ने घर बैठे की अंपायरिंग, कट… सी आवाज आते ही मार्नस लाबुशेन को दिया OUT

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 8, 2023
GridArt 20231008 201516899

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कंगारू का यह फैसला गलत साबित होता दिख रहा है। इस पारी के दौरान गब्बर के नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन अपने घर से ही अंपायरिंग करते दिखे। गब्बर मैच देख रहे थे, साथ ही साथ अंपायरिंग भी कर रहे थे।

धवन ने लाबुशेन को दिया आउट

मैच की पहली पारी के दौरान रविंद्र जडेजा 30वां ओवर डालने के लिए आए थे। इस ओवर में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गजों को पवेलियन भेज दिया। जडेजा के ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने बल्ला घुमाया, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर पीछे कीपिंग कर रहे केएल राहुल के पास चला गया। राहुल ने कैच पकड़ा तो अंपायर ने आउट करार दे दिया। लेकिन लाबुशेन ने रिव्यू ले लिया, हालांकि बाद में देखा गया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। इस दौरान धवन अपने घर पर बैठकर टीवी पर मैच देखकर आनंद ले रहे थे। जब देखा गया कि लाबुशेन के बल्ले से गेंद लगा, तो धवन ने घर पर बैठकर ही उंगली उठा दिया। शिखर धवन ने इसकी एक तस्वीर भी साझा की है। जिसमें देखा जा सकता है कि धवन घर पर बैठकर मैच का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान लाबुशेन को घर बैठे आउट भी दे दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *