World Cup 2023: क्या भारत को टोटके ने जिताया मैच? इंडिया की जीत के बाद अश्विन का बड़ा खुलासा

GridArt 20231009 172556760

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत बड़ी जीत है। भारत ने जिस कदर रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, इससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सिर्फ 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद भी एकतरफा मुकाबला जीतना आसान नहीं होता। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ कर दी है। भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भारत की जीत के बाद बड़ा खुलासा किया है। अश्विन का मानना है कि भारत की जीत के लिए टोटके काम कर गए हैं।

राहुल और कोहली की सराहनीय पारी

भारत के लिए 200 रनों के आंकड़े को हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है। भारत की बल्लेबाजी में गहराई और अनुभव दोनों शामिल है। ऐसे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 रनों का स्कोर चेज करने में कोई समस्या आएगी, लेकिन भारत ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और फिर श्रेयस अय्यर तीनों शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद ऐसा लगा कि भारत के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड तोड़ पार्टनरशिप हुई, जिसके बदौलत भारत ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मैच जीतने के बाद अश्विन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अश्विन ने बताया अपना टोटका

अश्विन ने कहा कि भारत के 3 विकेट गिरने के बाद मैं काफी हताश हो गया था। इसके बाद जब विराट कोहली का कैच हवा में था, तो मुझसे रहा नहीं गया और मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भागा। तभी कोहली का कैच छूट गया और फैंस चिल्लाने लगे। इसके बाद मैं एक ही स्थान पर खड़े रहा। मैंनें सोच लिया था कि मैं यहां से तब तक नहीं हिलूंगा, जब तक भारत मैच जीत नहीं जाती है। अश्विन ने कहा कि एक ही स्थान पर खड़े होने से मेरे पांव में दर्द देने लगा, लेकिन फिर भी मैं नहीं हिला। इसके बाद जब मैच भारत के नाम हो गया, तब जश्न मनाने के लिए दौड़ पड़े।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts