World Cup 2023: फाइनल से पहले अहमदाबाद की पिच पर शुरू हुई चर्चा! मिचेल स्टार्क ने दिया बयान
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच से पहले वानखेड़े की पिच को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड की हार के बाद वहां की स्थानीय मीडिया ने भी इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए थे। आईसीसी ने भी इसके बाद इस पर बयान देते हुए आलोचनाओं का करारा जवाब दिया था। अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है और उससे पहले यहां की पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का बयान सामने आया है।
पिच को लेकर क्या बोले मिचेल स्टार्क?
मिचेल स्टार्क से जब अहमदाबाद की पिच को लेकर सवाल किया गया तो वह बोले कि,अभी उन्हें नहीं पता है कि कौन से विकेट पर मैच खेला जाएगा। जब हम वहां पहुंचेंगे तब ही जान पाएंगे कि फाइनल मैच नई पिच पर खेला जाएगा या पुरानी पिच पर। आपको बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले से पहले शुरू हुआ विवाद भी कुछ यही था कि मुकाबले से पहले फ्रेश पिच की जगह इसे यूज्ड पिच पर करवाया गया था। इस पर आईसीसी ने जवाब देते हुए कहा था कि, यह ऐसे इवेंट में आम बात होती है। इस पर किसी भी तरह की आलोचनाओं करना सही नहीं है, पिच अगर बदली है तो उसे आईसीसी की जानकारी में ही किया गया है।
The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
भारत की तारीफ में कही ये बात
मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीमें आमने-सामने होंगी। इसमें कोई शक नहीं है कि फाइनल के दौरान अलग लेवल का प्रेशर होगा। हम पहले मैच में उनसे भिड़े थे और अब आखिरी मैच में भी सामने होने जा रहा है। ऐसे में इससे शानदार पल नहीं हो सकता है। गौरतलब है कि लीग स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना-अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ चेन्नई में खेला था। अब टूर्नामेंट के आखिरी यानी ग्रैंड फिनाले में दोनों टीमों का सामना होगा। लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 199 पर समेट दिया था। जवाब में शुरुआती झटकों से उबरते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
"All those morons who have been saying that the pitch has been changed to favour the Indian spinners, I hope they just shut up, stop taking potshots at India just because it helps you to get whatever eyeballs. It is all nonsense". ~ Sunil Gavaskar. pic.twitter.com/Sco3onFpPs
— Anshul Saxena (@AskAnshul) November 16, 2023
वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वहीं शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी जबरदस्त वापसी कर ली है। भारतीय टीम अभी तक सभी मैच जीतकर अजेय रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मैच हारकर लगातार आठ मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में अब टीम इंडिया अपने विजय रथ को बरकरार रखते हुए तीसरी बार विश्व चैंपियन बनना चाहेगी। साथ ही मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया से तीन बार आईसीसी नॉकआउट में मिली हार का बदला भी जरूर लेना चाहेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.