World Cup 2023: पाक टीम की हार पर फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर बाबर आजम की लगाई क्लास

GridArt 20231028 113118333

विश्व कप में साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। इस विश्व कप में ये पाकिस्तान की लगातार चौथी हार थी। चेन्नई में खेले गए इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया। इस हार के बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट जमकर बाबर को लताड़ लगा रहे हैं। यहां तक की अब बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे है।

बाबर की कप्तानी पर उठे सवाल

इस विश्व कप 2023 में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी कुछ खास नहीं दिखी। इसकी एक झलक साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिली। इस मैच में बाबर ने जिस हिसाब से अपने तेज गेंदबाजों के जल्दी ओवर निकलवा दिए और बाद में स्पिन गेंदबाज को ऐसे समय पर गेंद देना जब 18 गेंदों पर विपक्षी टीम को 5 रन चाहिए हो बाबर के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। इसके अलावा बल्लेबाजी में बाबर कुछ खास कमाल कर नहीं पाए है। जब-जब टीम को बाबर की जरूरत पड़ी उन्होंने निराश ही किया है। अब खुद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाने लगे है।

नवाज को ओवर देने पर उठ रहे सवाल

मैच के दौरान जब पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों के ओवर समाप्त हो गए थे तब बाबर ने उसामा मीर की जगह मोहम्मद नवाज को गेंद थमाई। जबकि उसामा मीर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और दो विकेट भी ले चुकें थे लेकिन बाबर ने उनकी बजाय नवाज को गेंदबादी कराई।

जिस पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मिस्बाह-उल-हक, शोएब मलिक, शोएब अख्तर तक बाबर की आलोचना कर रहे हैं। फैंस को भी कहीं न कहीं बाबर का ये फैसला काफी चौंकाने वाला लगा और मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बाबर की जमकर क्लास लगाई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.