World Cup 2023: रोहित, विराट से लेकर विलियमसन, वॉर्नर तक, स्टार खिलाड़ियों का हो सकता है आखिरी विश्व कप

इन दिनों दुनियाभर में वनडे विश्व कप की धूम देखने को मिल रही है। फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। वहीं इस विश्व कप के बाद फैंस को थोड़ा झटका भी लग सकता है क्योंकि सभी टीमों के कई बड़े खिलाड़ियों का ये आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। यानी साल 2027 के वनडे विश्व कप में कई बड़े नाम आपकों नहीं दिखने वाले है। इनमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाड़ी शामिल है।

1. रोहित शर्मा

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों विश्व कप 2023 में अपना जलवा बिखेर रहे है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और सेमीफाइनल में भी जगह बना चुकी है। अब टीम को विश्व कप 2023 के खिताब का प्रबल दांवेदार भी माना जा रहा है। बता दें, रोहित शर्मा का ये आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है। रोहित की उम्र 36 साल हो चुकी है और साल 2027 तक उनकी उम्र 40 हो जाएगी। ऐसे में उमका 2027 का वनडे विश्व कप खेलना काफी मुश्किल होगा।

2. विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इन दिनों विश्व कप में आग उगल रहा है। विराट लगातार टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे है। विराट कोहली फिलहाल 34 साल के हो चुके हैं और 2027 तक उनकी उम्र 38 तक हो जाएगी। ऐसे में उनका भी ये वनडे विश्व कप आखिरी माना जा रहा है। चूंकि विराट की फिटनेस काफी शानदार मानी जाती है तो उनके अगला वनडे विश्व कप खेलने के चांस है।

3. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन इन दिनों चोट से जूझ रहे हैं वो कभी टीम से बाहर होते है तो कभी टीम में अंदर। फिलहाल विलियमसन की उम्र 34 साल है ऐसे में उनकी फिटनेस को देखते हुए उनका भी ये आखिरी वनडे विश्व कप माना जा रहा है।

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। शुरुआती मैचों में खराब फॉर्म से जूझने के बाद वॉर्नर ने अच्छी लय हासिल की। जानकारी के अनुसार, वॉर्नर इस विश्व कप के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।