Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: हरभजन सिंह ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल..अब दिग्गज ने लगा दी क्लास, हो गए ट्रोल

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 28, 2023
GridArt 20231028 113430613

विश्व कप 2023 में 27 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच में अंपायरिंग पर कई बार सवाल उठाए गए। फैंस से लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच में खराब अंपायरिंग बताई। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इस मामले में कहा पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी पाक टीम की हार का कारण खराब अंपायरिंग को बताया और आईसीसी एक नया नियम बनाने की बात भी कह दी। हरभजन के इस बयान के बाद अब साउथ अफ्रीका पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ ने सोशल मीडिया पर हरभजन की क्लास लगा दी।

ग्रीम स्मिथ ने भज्जी से पूछा सवाल

दरअसल दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू आउट दे दिया था जिसके बाद उन्होंने थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन बाद में निर्णय अंपायर कॉल से आया और उनको वापिस पवेलियन लौटन पड़ा। वहीं, दूसरी बार हारिस रऊफ की गेंद पर तबरेज शम्सी को भी अंपायर कॉल पर नॉटआउट दिया गया जिसके बाद पाक खिलाड़ियों में भी काफी निराशा देखने को मिली।

इसको लेकर हरभजन ने ट्वीट करके लिखा कि, “खराब अंपायरिंग और खराब नियमों के कारण पाकिस्तान को यह मैच गंवाना पड़ा। आईसीसी को यह नियम बदलना चाहिए.. अगर गेंद स्टंप पर लग रही है तो आउट है, अंपायर ने आउट दिया या नॉट आउट, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.. अन्यथा तकनीक का क्या फायदा???”

हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए साउथ अफ्रीकी दिग्गज ग्रीक स्मिथ लिखा कि, “भज्जी अंपायर्स कॉल पर मैं भी आपके जैसा ही महसूस करता हूं, लेकिन रासी वैन डर डुसेन और दक्षिण अफ़्रीका में भी यही भावना हो सकती है?” स्मिथ के सवाल पूछे जाने के बाद सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें, इस मैच को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से अपने नाम कर लिया। जिसके बाद अब पाक टीम सेमीफाइनल की रेस भी बाहर हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *