World Cup 2023: हार्दिक पांड्या का बड़े टूर्नामेंट में चोट से है पुराना नाता, साल 2018 में भी हुआ था कुछ ऐसा
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में बड़ा झटका लगा है। बता दें, चोट के चलते अब पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक चोट के चलते इतने बड़े टूर्नामेंट से बाहर हुए हों। माना जाता है कि, आईसीसी के बड़े इवेंट्स में अक्सर पांड्या का चोटों से पुराना नाता रहा है। जब हार्दिक पांड्या की चोट को याद किया जाता है तो सबके जहन में एशिया कप 2018 का मैच आता है।
एशिया कप से हुए थे बाहर
बता दें, हार्दिक पांड्या को साल 2018 के एशिया कप में भी चोटिल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के मैच में हार्दिक पांड्या को पीठ में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको बीच मैदान से स्ट्रैचर पर ले जाया गया था।
इस मैच में गेदबाजी करते हुए हार्दिक जमीन पर गिर गए थे मैच के दौरान उनको दर्द इतना था कि, वो खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। चोट इतनी गंभीर थी कि, फैंस को लग रहा था कि शायद अब हार्दिक का करियर खत्म हो जाएगा, क्योंकि स्ट्रेचर पर पांड्या आंख भी नहीं खोल पा रहे थे।
India's star all-rounder to miss the remainder of #CWC23.
Details 👇https://t.co/oE1Fh9e5hG
— ICC (@ICC) November 4, 2023
उसके बाद हार्दिक ने 4 साल बाद उसी मैदान पर शानदार वापसी की थी जिस मैदान पर उनको स्ट्रैचर से बाहर जाना पड़ा था। एशिया कप 2022 के इस मैच में हार्दिक ने पाक टीम की हार की कहानी लिखी थी, उन्होंने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए थे। यह मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में था।
बांग्लादेश के खिलाफ लगी थी चोट
बता दें, हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी, इसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर थे। इस कड़ी में आईसीसी ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले 3 मुकाबले से टीम से बाहर चल रहे थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेमीफाइनल तक टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.