World Cup 2023: हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, BCCI ने दिया अपडेट
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम वनडेे वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच में बांग्लादेश के आज के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कसी हुई शुरुआत की। इसके बाद बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन और लिट्टन दास ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाना शुरू कर दिए। कप्तान रोहित शर्मा पहला चेंज करने पर विवश हुए और 9वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या। अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए।
कैसे लगी चोट?
फॉलो थ्रू में गेंद को पैर से रोकने के प्रयास में हार्दिक अपने बाएं पैर का एंकल चोटिल कर बैठे। इसके बाद फील्डर पर डॉक्टर और फिजियो आए। यहां करीब 10 मिनट तक खेल रुका रहा और हार्दिक के पैर में पट्टी वगैरह बांधी गई। लेकिन फिर भी हार्दिक रन अप करते वक्त लंगड़ाते दिखे। ऐसे में हार्दिक दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उनके ओवर की बची हुई तीन गेंदें विराट कोहली ने फेंकी। अब देखना होगा कि उनकी यह चोट कितनी गंभीर है। अब थोड़ी देर बाद ही इस पर कोई अपडेट मिल पाएगा।
🚨 Update 🚨
Hardik Pandya's injury is being assessed at the moment and he is being taken for scans.
Follow the match ▶️ https://t.co/GpxgVtP2fb#CWC23 | #TeamIndia | #INDvBAN | #MeninBlue pic.twitter.com/wuKl75S1Lu
— BCCI (@BCCI) October 19, 2023
बीसीसीआई ने कुछ ही देर बाद इस पर अपडेट दिया और बताया कि वह स्कैन के लिए ले जाए गए हैं। यानी इस पारी में वह लौट नहीं पाए। थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो पाएगी। अगर नजारों की बात करें तो वह अच्छे नहीं थे। वीडियो और फोटो में देखकर हार्दिक काफी दिक्कत में नजर आ रहे थे। ट्रीटमेंट के बाद दोबारा वह रन अप लेने का प्रयास जरूर कर रहे थे। लेकिन इसके बाद भी वह गेंदबाजी नहीं कर पाए। वह जिस हद तक परेशानी में थे उसके बाद यह भी सवाल उठता है कि वह बल्लेबाजी के लिए उतर पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है अगर हार्दिक नहीं उतरते हैं इस मुकाबले में।
विराट कोहली ने 6 साल बाद की गेंदबाजी
विराट कोहली इसके बाद हार्दिक पांड्या के ओवर को पूरा करने आए और बची हुई तीन गेंदें फेंकी। विराट ने 6 साल बाद गेंदबाजी वनडे क्रिकेट में की। अगर विराट कोहली के गेंदबाजी के आंकड़ों की बात करें तो विराट वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 4-4 विकेट ले चुके हैं। एमएस धोनी के युग में अक्सर विराट गेंदबाजी करते दिखते थे। 2016 का टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल कौन भूल सकता है जिसमें आखिरी ओवर विराट ने फेंका था। पर अब वह लंबे समय बाद गेंदबाजी में लौटे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.