World Cup 2023: टीम में वापसी करने को तैयार हार्दिक पांड्या! ताजा अपडेट आया सामने

GridArt 20231029 111727624

विश्व कप 2023 में जब भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ था तो इस मैच में टीम इंडिया को हार्दिक पांडया के रूप में एक बड़ा झटका लगा था। हार्दिक चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच से बाहर हो गए थे जिसके बाद आज होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी पांड्या बाहर रहेंगे। वहीं, अब हार्दिक पांड्या जल्द ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले हैं। हार्दिक की सेहत पर ताजा अपडेट सामने आया है जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है।

मैदान पर लौटे हार्दिक

रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने 28 अक्टूबर को मैदान पर वापसी की और लगभग आधे घंटे तक प्रैक्टिस भी की। इस दौरान हार्दिक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। जिससे साफ हो गया है कि हार्दिक अब धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं। जो भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है।

खबर ये भी सामने आ रही है कि, हार्दिक 1 नवंबर से गेंदबाजी का भी अभ्यास शुरू करेंगे। 2 नवंबर को भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ होना है अगर हार्दिक पूरी तरह से फिट होते है तो वे इस मैच में वापसी कर सकते हैं लेकिन ज्यादा उम्मीद ये है कि हार्दिक साउथ अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले में वापसी करेंगे।

न्यूज 24 के सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए काफी फिट दिख रहे थे और जो उनको एंगल में दिक्कत हुई वो उससे काफी हद तक उबर चुकें हैं। ऐसे में अब जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और हार्दिक पूरी तरह से फिट होकर टीम में लौटने वाले हैं। बता दें, हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी। जिसके बाद उनको बीच मैच से बाहर जाना पड़ा था। इस मैच में हार्दिक महज तीन बॉल ही डाल पाए थे और न ही बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.