World Cup 2023: ड्रिंक्स के बाद कैसे बदल दिया रोहित ने गेम.. बैकफुट पर जा रही थी टीम
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने 15 नवंबर को न्यूजीलैंड टीम पर 70 रनों से जीत दर्ज करके फाइनल में एंट्री की। इससे पहले विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई थी। मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को काफी टक्कर दी लेकिन रोहित के गेम प्लान ने टीम इंडिया को जीत दिलाई है। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रोहित ऐसा गेम प्लान बनाया कि पूरा मैच ही भारत की झोली में आ गया।
ड्रिंक्स में रोहित का गेम प्लान
मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था और कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कीवी टीम को डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र के रूप में दो बड़े झटके शुरुआत में ही लग गए थे। उसके बाद क्रीज पर मौजूद डेरियल मिचेल और कप्तान केन विलियमसन ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ा दी थी। इन दोनों के बीच 181 रनों की साझेदारी हुई और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसने लगे। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक आया और कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा गेम प्लान बनाया की टीम इंडिया के लिए जीत बेहद आसान हो गई।
Best ever figures for an India bowler in ODIs 🙌
📺 Highlights: https://t.co/Mgfad7BqyP#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/3KsIQw7oes
— ICC (@ICC) November 16, 2023
थकते खिलाड़ियों और बैकफुट पर जाती टीम इंडिया में रोहित ने ऐसा जोश भरा की फिर से सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करने लगे। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद रोहित ने मोहम्मद शमी को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया। शमी ने केन विलियमसन की महत्वपूर्ण विकेट निकाली। इसके बाद तुरंत शमी ने टॉम लैथम की विकेट चटकाई और कीवी टीम एकदम से मैच में बैकफुट पर आ गई।
That seven-wicket haul feeling ⚡#INDvNZ #CWC23 pic.twitter.com/ruc51R9aiZ
— ICC (@ICC) November 15, 2023
बता दें, इस ओवर से पहले शमी ने विलियमसन का आसान कैच छोड़ दिया था। लेकिन बाद में शमी ने गेंदबाजी में इसकी भरपाई कर दी। इसके बाद शमी और ज्यादा घातक हो गए और उन्होंने इस मैच में 7 विकेट चटकाए। मैच में कीवी टीम 327 रनों पर ढेर हो गई। अब मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.