आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में खास बात यह रही कि 11 मेन प्लेयर में से छह भारतीयों को जगह मिली है। इसके अलावा कप्तानी भी इस टीम की रोहित शर्मा को सौंपी गई है। जबकि साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जे को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। जबकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी ही इसमें शामिल हैं। कौन से 6 भारतीय खिलाड़ी शामिल? इसके अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। अगर भारतीयों की बात करें तो रोहित कप्तान बनाए गए हैं तो केएल राहुल व विराट कोहली को बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चुना गया है। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है। भारतीय टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि 11 में से छह खिलाड़ियों को चुना गया है। देखें ICC की Team Of The Tournament रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, डैरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, एडम जैम्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मधुशंका। जेराल्ड कोएट्जे (12वें खिलाड़ी) Best of the best 😍 Revealing the official CWC23 Team of the Tournament 👇https://t.co/WBmJnsdZ0e — ICC (@ICC) November 20, 2023 टूट गया भारत का सपना अगर भारतीय टीम की बात करें तो साल 2013 के बाद टीम लगातार कई आईसीसी टाइटल के बेहद नजदीक पहुंचकर उन्हें जीतने से चूक गई। 2011 के बाद भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका था और टूर्नामेंट भारत में था तो इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था। पर दुर्भाग्यवश रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम फाइनल तक अजेय रही लेकिन इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई। भारत की इस हार के बाद एक और आईसीसी टाइटल का सपना टूटा। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था और अब 20 साल बाद 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनी है। Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to print (Opens in new window)Click to email a link to a friend (Opens in new window)Click to share on Telegram (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window) Related Post navigation मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप खिताब का बनाया मजाक, ट्रॉफी पर रखा पैर, फैंस हुए आगबबूला IND Vs AUS: ‘हम अच्छा नहीं कर पाए, हमने सब कुछ ट्राई किया लेकिन…’, हार के बाद छलका रोहित का दर्द