भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने इस मैच को अपने नाम कर फाइनल में एंट्री मार लिया है। अब भारत अपना फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलने वाला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम का पिच खूब विवादों में रहा। आरोप लगाया जा रहा है कि भारतीय गेंदबाजों के फायदे के लिए दूसरे पिच पर मैच कराया गया। इन विवादों के बीच आईसीसी का बयान सामने आया है। आईसीसी ने पिच के आलोचकों को जमकर लताड़ा है।
आईसीसी ने आलोचकों को लताड़ा
आईसीसी ने पिच विवाद पर बयान जारी करते हुए कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में पिच रोटेशन सामान्य बात है। अगर कोई टूर्नामेंट लंबा खेला जाता है, तो नियम यही कहता है कि पिच बदली जा सकती है। आईसीसी ने आगे कहा कि यह फैसला क्यूरेटर-होस्ट बोर्ड के साथ मिलकर लिया गया था। आईसीसी ने आगे कहा कि हमें पहले से ही इसकी जानकारी थी कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान पिच बदलने वाला है। बता दें कि पहले सेमीफाइनल में भारत के फायदे के लिए पिच बदलने का आरोप पिच कंसल्टेंट एंडी एटकिंसन के द्वारा लगाए गए थे। लेकिन अब आईसीसी ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि यह आरोप बेबुनियाद है, क्यों कि लंबे टूर्नामेंट में ये आम बात है।
मोहम्मद शमी का करिश्मा
भारत ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आईसीसी विश्व कप का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले को जो टीम अपने नाम कर लेगी, वह 19 नवंबर को भारत के खिलाफ फाइनल खेलने वाली है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली, जबकि मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अकेले झटके हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड से 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में हार का बदला भी ले लिया है।