इन दिनों विश्व कप 2023 की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। इस बार विश्व कप भारत की धरती पर खेला जा रहा है। वहीं इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने भारत की पिचों को लेकर रैटिंग जारी की है। बता दें, आईसीसी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर ये रैटिंग दी है। लेकिन आईसीसी द्वारा दी गई रैटिंग पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आपत्ति जताई है।
आईसीसी के फैसले पर राहुल ने जताई आपत्ति
आईसीसी द्वारा अहमदाबाद और चेन्नई की पिचों को औसत रैटिंग दी गई है। जिस पर कोच राहुल द्रविड़ ने असहमती जताई है। इसको लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, “मैं आईसीसी द्वारा दी गई रैंटिंग से असहमत हूं। मेरा मानना है कि, हमें सभी स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए और खिलाड़ियों में बीच में स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता होनी चाहिए।”
आगे उन्होंने कहा कि, “बात इस बारे में नहीं है कि हम केवल चौके और छक्के लगते देखना चाहते हैं, तो हमारे पास टी20 विकेट भी हैं, जहां, ईमानदारी से कहें तो, दिल्ली या पुणे में, शायद 350 से अधिक विकेट भी हैं। केवल वे ही अच्छे विकेट हैं, फिर क्यों क्या यहां गेंदबाज हैं? आखिर स्पिनर ही क्यों हैं? कभी-कभी विकेट थोड़ा टर्न करेंगे, कभी-कभी वे थोड़ा सीम करेंगे, वे थोड़ा स्विंग करेंगे, वे थोड़ा उछाल लेंगे। हम केवल 350 के स्कोर में छक्के और चौकों को अच्छे विकेट के रूप में देखना चाहते हैं, तो मैं असहमत हूं।”
अहमदाबाद की पिच पर भारत ने पाक को हराया
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अहमदाबाद की पिच पर पाकिस्तान टीम को हराया था। इस मैच में पाक टीम महज 191 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके अलावा चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी भारतीय टीम ने 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।