विश्व कप 2023 में श्रीलंका को 302 रनों से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर कई मैचों से फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। अय्यर के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिले। वहीं, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में श्रेयस अय्यर से जब एक पत्रकार ने शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल किया तो अय्यर पत्रकार पर भड़कते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पत्रकार पर भड़के श्रेयस अय्यर
प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान एक पत्रकार ने श्रेयस से शॉर्ट बॉल को लेकर सवाल किया कि, “आप कहते हैं कि यह मेरे लिए एक समस्या है, तो आपका क्या मतलब है?” इस पर निराश होते हुए अय्यर ने जवाब दिया कि, “क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट लगाए हैं, खासकर वे जो चार के लिए गए हैं? यदि आप किसी गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे हैं, तो आपका आउट होना तय है, भले ही वह शॉर्ट बॉल हो, ओवरपिच हो। अगर मैं दो या तीन बार बोल्ड हो जाऊं तो आप सभी कहेंगे, ‘वह इनस्विंग गेंद नहीं खेल सकता, अगर गेंद सीम कर रही है तो वह कट नहीं खेल सकता।” अय्यर का मानना है कि शॉर्ट बॉल के खिलाफ उनके कमजोर होने का विचार मीडिया द्वारा बनाई गई धारणा है।
आगे श्रेयस ने कहा कि, “खिलाड़ी होने के नाते, हम किसी भी तरह की गेंद पर आउट होने के लिए बाध्य हैं। आप लोगों ने बाहर ऐसा माहौल बना दिया है कि “वह शॉर्ट गेंद नहीं खेल सकता’ और मुझे लगता है कि लोग इसे बार-बार उठा रहे हैं और यह आपके दिमाग में नियमित रूप से चलता रहता है, और आप बने रहते हैं उस पर काम कर रहे हैं। अपने घरेलू मैदान में खेलने से उन्हें छोटी गेंदों के खिलाफ अपना खेल विकसित करने में मदद मिली है।”
खूब चला श्रेयस का बल्ला
श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में अय्यर ने 6 शानदार छक्के और 3 चौके लगाए। इससे पहले श्रेयस को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे कि नंबर चार पर अय्यर ठीक से नहीं खेल पा रहे हैं क्योंकि इससे पहले अय्यर लगातार शॉर्ट गेंद पर आउट हो रहे थे लेकिन इस मैच में अय्यर का अलग ही अंदाज दिखा।