World Cup 2023: सिर्फ 5 गेंद ने लिख डाली Hardik की विदाई की कहानी, पढ़ें Pandya कैसे हुए बाहर
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। शनिवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया कि हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। आईसीसी ने भले ही यह जानकारी शनिवार को साझा की हो, लेकिन आपको बता दें कि पांड्या की विश्व कप से विदाई की कहानी शुक्रवार को ही लिखी जा चुकी थी। चलिए आपको बताते हैं कैसे सिर्फ 5 गेंद ने हार्दिक पांड्या की विश्व कप से विदाई की कहानी लिख डाली।
Wishing #TeamIndia Vice-Captain – Hardik Pandya, a speedy recovery! 🤝
See you back on the field very soon 🤗
Prasidh Krishna will join the squad as a replacement 👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue pic.twitter.com/D3SCt6XPB0
— BCCI (@BCCI) November 4, 2023
फिर दर्द से कराहने लगे थे पांड्या
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई ने पांड्या को लेकर यह जानकारी साझा की है। बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या को बीती शुक्रवार को गेंदबाजी कर टेस्ट देना पड़ा की वह फिट हैं या फिर नहीं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के नेट में पांड्या को एक ओवर गेंद डालने के लिए कहा गया। कोच ने पांड्या से कहा कि एंकल पर ज्यादा जोड़ न डालें और ज्यादा फास्ट भी गेंद न करें। इसके बाद हार्दिक ने शुरुआती 3 गेंदे धीमी रफ्तार से डाली, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुआ। इस वक्त तक वह खुद को फिट महसूस कर रहे थे। इसके बाद चौथी गेंद पांड्या ने एंकल पर जोर देते हुए थोड़ी अधिक रफ्तार से डाली, तो उन्हें दर्द का एहसास हो गया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद और अधिक रफ्तार से डाली, तो वह एक बार फिर से दर्द से कराहने लगे।
India's star all-rounder to miss the remainder of #CWC23.
Details 👇https://t.co/oE1Fh9e5hG
— ICC (@ICC) November 4, 2023
डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
पांचवीं गेंद डालते ही हार्दिक पांड्या के एंकल में फिर से दर्द देने लगा। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें स्वस्थ होने में कुछ और सप्ताह का वक्त लग सकता है। ऐसे में बीसीसीआई अधिकारी ने शुक्रवार को ही आईसीसी को जानकारी दे दी थी कि हार्दिक पांड्या की विश्व कप में वापसी नहीं हो पाएगी। हमें उन्हें रिप्लेस करना है। इसके बाद शनिवार को आईसीसी ने आधिकारिक रूप से ट्विट करते हुए हार्दिक पांड्या के बारे में जानकारी दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.