टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोट के चलते टीम सेबाहर हो गए थे। जिसके बाद उनका नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ईलाज चल रहा है। चोट के चलते हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं खेल पाए थे। वहीं, अब उनकी ताजा हालत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीम इंडिया का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा इस मैच में भी हार्दिक के खेलने के काफी कम चांस दिखाई दे रहे हैं।
जल्द होगी हार्दिक की वापसी
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के पिछले दो मैचों से हार्दिक पांड्या बाहर है जिसके बाद फैंस उनको जल्द से जल्द मैदान पर वापिस देखना चाहते है। वहीं अब हार्दिक की ताजा हालत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खेल नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, “बीसीसीआई चाहती है कि हार्दिक प्राकृतिक रूप से ठीक हो वरना बीसीसीआई के पास हार्दिक को इंजेक्शन लगाकर अगले मुकाबलें में उतारने का विकल्प था। वहीं अब अगले हफ्ते से हार्दिक थोड़ा-थोड़ा अभ्यास करना शुरू करेंगे।”
बता दें, टीम इंडिया फिलहाल अपने सभी मैच जीतकर 10 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है यहां से टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत का अगला मैच इंग्लैंड के साथ होने वाला है लेकिन टीम इंडिया चाहती है कि हार्दिक पूरी तरह से फिट होकर ही टीम में लौटे। अब उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले हार्दिक फिट होकर टीम में वापसी करेंगे।
शानदार फॉर्म में थे हार्दिक
विश्व कप 2023 में हार्दिक काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। बल्ले से लेकर गेंदबाजी तक में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उनका टीम से बाहर होना भारत के लिए काफी बड़ा झटका था लेकिन इस मौके पर भारतीय टीम ने खुद को संतुलन में रखा और हार्दिक की गैरमौजूदगी में भी मैच जीता। अब भारतीय टीम को एक मैच और हार्दिक के बिना खेलना होगा। भारतीय टीम ने अभी तक पांच मैच खेले है और पांचों में जीत हासिल की है।