World Cup 2023: नीदरलैंड की हार, पर धाकड़ ऑलराउंडर ने जीता दिल; 24 साल बाद दोहराया इतिहास

GridArt 20231007 122724722

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला गया। इस मुकाबले में जरूर नीदरलैंड की टीम को शिकस्त मिली है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने फैंस का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। यह युवा खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि डच ऑलराउंडर बास डी लीड (Bas de Leede) हैं। उन्होंने पहले उम्दा गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

खास क्लब में शामिल हुए लीड

हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ ही बास डी लीड एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वह वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए चार विकेट और अर्द्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस खास उपलब्धि को केवल दो खिलाड़ियों ने ही प्राप्त किया था। इसमें डंकन फ्लेचर और नील जॉनसन का नाम शामिल था। वर्ल्ड कप इतिहास में 24 साल बाद फिर से ऐसा कारनामा हुआ है। आखिरी बार 1999 में नील जॉन्सन ने ऐसा किया था।

वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए 4 विकेट और अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • डंकन फ्लेचर (जिम्बाब्वे) – नाबाद 69 रन और 42 रन चार विकेट, बनाम ऑस्ट्रेलिया – साल 1983
  • नील जॉनसन (जिम्बाब्वे) – 59 रन और 42 रन चार विकेट, बनाम केन्या- साल 1999
  • बास डी लीड (नीदरलैंड) – 67 रन और 62 रन चार विकेट, बनाम पाकिस्तान- साल 2023

हैदराबाद में लीड का जलवा

हैदराबाद में गेंदबाजी के दौरान लीड का जलवा रहा। उन्होंने इस मुकाबले मे अपनी टीम के लिए कुल नौ ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 6.88 की इकोनॉमी से 62 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाने में कमायाब रहे। उनके शिकार मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और हसन अली बने। फिर बल्लेबाजी में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों का सामना किया और 67 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.