भारतीय टीम ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मुकाबले में 302 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। भारत की जीत के बाद जहां टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर शानदार रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं उसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर के रिएक्शन ने सभी भारतीयों को खुश कर दिया होगा। उनके रिएक्शन ने महफिल लूट ली। अख्तर ने भारत की जीत के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया और भारत के इस बार वर्ल्ड कप जीतने पर भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा, भारत को कोई नहीं रोक सकता है।
कोई नहीं है टक्कर में…!
भारतीय टीम जिस तरह से इस वर्ल्ड कप में खेल रही है, उसे देखते हुए शोएब अख्तर ने मेन इन ब्लू की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, टीम इंडिया इस वक्त जो क्रिकेट खेल रही है साफ पता चल रहा है कि वह वर्ल्ड कप जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि, अब आगे भगवान की कुछ भी मर्जी हो लेकिन फिलहाल भारत को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों की भी तारीफ की। वह बोले कि, खासतौर से मैं मोहम्मद शमी के लिए बहुत खुश हूं। टीम इंडिया इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रही है।
वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत
टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से मात दी। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 309 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत के 357 रनों के जवाब में लंका की टीम 55 रनों पर ढेर हो गई। वनडे क्रिकेट में भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी और चौथी ओवरऑल सबसे बड़ी जीत रही। इस जीत से टीम इंडिया 14 अंकों के साथ टॉप पर आ गई है।
लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में भारत
टीम इंडिया अब सेमीफाइनल में भी इसी के साथ पहुंच गई है। मेन इन ब्लू लगातार चौथी बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। 2011 में टीम चैंपियन बनी थी, फिर 2015 और 2019 में टीम को सेमीफाइनल में हार मिली। उसके बाद अब लगातार चौथी बार भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया के अभी आखिरी दो लीग मैच बाकी हैं जिन्हें जीतकर रोहित ब्रिगेड टॉप पोजीशन पर बनी रहना चाहेगी। अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ होना है। फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को होंगे। देखना होगा टीम इंडिया किससे भिड़ती है।