Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: विराट-रोहित नहीं, ये खिलाड़ी होगा फाइनल मुकाबले में गेम चेंजर साबित

BySumit ZaaDav

नवम्बर 17, 2023
GridArt 20231117 110145168

विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टोडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में दिखी है और भारत ने सभी टीमों को हराया है। अब फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के मुताबिक फाइनल मुकाबले में इस बार टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली गेम चेंजर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा।

गंभीर ने बताया टीम इंडिया का गेम चेंजर

गौतम गंभीर के मुताबिक विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेम चेंजर रोहित या विराट नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर साबित होंगे। हाल ही में गौतम गंभीर ने कहा था कि, श्रेयस अय्यर विश्व कप में मेरे लिए सबसे बड़े गेम चेंजर हैं। चोटिल होने के बाद उसने टीम में जगह बनाई और महज 70 गेंदों पर शतक जमाया और नॉकआउट मुकाबले में ये उनकी शानदार पारी थी। फाइनल मुकाबले में जब एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी करेंगे तो अय्यर अहम खिलाड़ी साबित होंगे। अभी तक विश्व कप 2023 में श्रेयस ने 10 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 526 रन बनाए है।

कमाल की फॉर्म में श्रेयस अय्यर

बता दें, विश्व कप 2023 के शुरुआती मैचों में अय्यर थोड़ा मुश्किल में थे। लेकिन अब वो फॉर्म में आ चुके हैं, उन्होंने लगातार बैक-टू-बैक दो शतक लगाए है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया गया उनका शतक बेहद खास था। श्रेयस स्पिनरों को काफी शानदार तरीके से खेलते है तो ऐसे में अब उम्मीद है कि एक बार फिर से अय्यर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट्स खेलेंगे।

बता दें, विश्व कप के फाइनल में पूरे 20 साल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप में आमने-सामने हुई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *