Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: पाकिस्तान लगभग हुआ बाहर, मीम्स की आई बाढ़..’पाक टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 10, 2023
GridArt 20231110 202043851

वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका को मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है अगर पाक टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसको इंग्लैंड को बहुत ही बड़े मार्जन से हराना होगा। यानी अब पाकिस्तान टीम को असंभव को संभव करके दिखाना है। वहीं पाकिस्तान का सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

‘पाक टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’

बता दें, पाकिस्तान की टीम अब विश्व कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। कोई चमत्कार ही अब पाक टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करा सकता है। दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीतने का पाकिस्तान का सपना टूटने ही वाला है। वहीं अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने पाक टीम के मजे लेने शुरू कर दिए है। एक्स पर ट्वीट करके एक यूजर्स ने लिखा, ‘पाकिस्तान टीम ने एयरपोर्ट के लिए किया क्वालीफाई’

https://twitter.com/Haroon_HMM/status/1722635243566608661?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722635243566608661%7Ctwgr%5E0eb36a5aa9dbdd19d8058bfe051160e0ccfa7be4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Ficc-odi-world-cup-2023-pakistan-team-out-semifinal-social-media-viral-memes%2F434374%2F

बता दें, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे इसको आखिर तक बरकरार नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा उनको अब भुगतना पड़ रहा है। अपने शुरुआती दो मैचों में पाक टीम ने श्रीलंका और नीदरलैंड टीम को हराया था।

उसके बाद भारत से हारने के बाद पाक टीम का हार का सिलसिला शुरु हुआ और टीम ने लगातार 3 मैच हारे। अगर अब पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसको इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 200 से ज्यादा रनों से जीत हासिल करनी होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *