पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान ने 345 रनों का टार्गेट अचीव कर श्रीलंका को 6 विकेट से रौंद डाला। इसी के साथ उसने वर्ल्ड कप के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने बनाया वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड
पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज करने वाली दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। वनडे विश्व कप के 13 संस्करणों में 300 से अधिक रनों का लक्ष्य केवल कुछ ही बार हासिल किया जा सका है। इससे पहले वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। उसने भारत में 2011 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का पीछा किया था। वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका भी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों टीमों ने दो-दो बार ये कारनामा किया है।
शफीक और रिजवान की शतकीय पारी
पाकिस्तान के इस रन चेज में अब्दुल्लाह शफीक की 113 और मोहम्मद रिजवान की नाबाद 131 रन की पारी शामिल रही। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को उस वक्त संभाला, जब पाकिस्तान के 2 विकेट 7.2 ओवर में गिर चुके थे। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच 176 रन की साझेदारी हुई। 34वें ओवर में शफीक अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से रिजवान ने पारी को संभाले रखा। फिर 45 वें ओवर में सऊद शकील भी 31 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आए इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंदों में 4 चौके जड़कर टीम को 49वें ओवर में ही जीत दिला दी।
वर्ल्ड कप में सबसे बड़े रन चेज के रिकॉर्ड
पाकिस्तान 345/4 श्रीलंका 2023
आयरलैंड 329/7 इंग्लैंड 2011
बांग्लादेश 322/4 स्कॉटलैंड 2015
बांग्लादेश 322/3 वेस्टइंडीज 2019
श्रीलंका 313/7 जिम्बाब्वे 1992
श्रीलंका 312/1 इंग्लैंड 2015