भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम बौखला गई है। वनडे विश्व कप के भारत और पाकिस्तान के बीच आठवें मुकाबले में भी भारत का दबदबा रहा है। इससे पाकिस्तान बौखलाने लगी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले भी आईसीसी से भारत को लेकर शिकायत कर चुकी है, अब पीसीबी एक बार फिर से अपनी शिकायत लेकर आईसीसी पहुंच गई है। पीसीबी ने शिकायत में भारत पर आरोप लगाया है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच के दौरान फैंस ने दुर्व्यवहार किया है। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ी पर दबाव बन रहा था।
स्टेडियम में फैंस ने किया दुर्व्यवहार
पीसीबी ने शिकायत में पहले तो तेजी से वीजा देने को लेकर शिकायत की। इसके अलावा पीसीबी ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के साथ एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। पीसीबी ने इससे पहले भी उस वक्त आईसीसी से भारत की शिकायत की थी, जब भारत पाकिस्तानी टीम को वीजा नहीं दे रहे थे। हालांकि भारत ने बाद में खिलाड़ियों को वीजा दे दिया था।
पहले भी ICC से शिकायत कर चुका है पाकिस्तान
भारत ने 14 अक्टूबर को खेले गए सबसे हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हरा दिया था। किसी ने सोचा नहीं था कि सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत इतनी आसानी से अपने नाम करने में कामयाब रहेगा, लेकिन भारत ने ये कर दिखाया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान कोई न कोई बयान देकर उस कारण को हार की वजह बता रहा है। फिलहाल विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। वहीं, भारत 3 जीत के साथ पहले स्थान पर विराज है।