Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: फाइनल से पहले पैट कमिंस की हुंकार…’भारत का सामना करने के लिए बेकरार’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 18, 2023
GridArt 20231118 112847905

वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 19 नवंबर को भारतीय टीम के साथ होगा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप के फाइनल में 8वीं बार जगह बनाई है जबकि पांच बार कंगारू टीम इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को चेताया है और कहा कि हम टीम इंडिया से फाइनल मुकाबला खेलने के लिए बेकरार है।

पैट कमिंस की टीम इंडिया को चेतावनी!

बता दें, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए पैट कमिंस ने कहा कि, भारत में विश्व कप का फाइनल खेलने के लिए हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें पता है स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा और टीम इंडिया को दर्शकों का काफी सपोर्ट भी मिलेगा। लेकिन हम इस चीज का फायदा उठाएंगे, हमारे पास वे खिलाड़ी है जिन्होंने साल 2015 में भी विश्व कप फाइनल खेला था।

आगे सेमीफाइनल मैच के बारे में बोलते हुए कमिंस ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि पिच पर स्पिन जरूर मिलेगी लेकिन हमें ये नहीं पता था कि स्टार्क और हेजलवुड को इतनी जल्दी गेंदबाजी कराना पड़ेगी। दोनों की गेंद काफी ज्यादा स्विंग भी हो रही थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम बेहतर

बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अभी तक 6 वनडे मैच खेले है जिसमें से उसने 4 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने इस मैदान पर 19 वनडे मुकाबले खेले है। जिसमे से टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि इस मैदान पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है। सबसे पहले टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर साल 1986 में हराया था फिर उसके बाद साल 2011 में भी इस मैदान पर टीम इंडिया ने कंगारू टीम पर जीत दर्ज की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *