World Cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, पाकिस्तान बाहर; कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच
भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म होने से पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है। अब इसी के साथ जानते हैं सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी।
क्या है सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल?
- पहला सेमीफाइनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 15 नवंबर (मुंबई, वानखेड़े)
- दूसरा सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 16 नवंबर (कोलकाता, ईडेन गार्डेन्स)
The Semi Finalists are confirmed…!!!! pic.twitter.com/N2zhikweSp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2023
कहां और कैसे देख सकते हैं सेमीफाइनल की Live Streaming?
अगर सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इन मैचों का लाइव प्रसारण फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं मोबाइल यूजर्स फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दोनों सेमीफाइनल मैचों का लीग राउंड की तरह ही लुत्फ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं मैच से जुड़े सभी अन्य अपडेट्स के लिए आप जुड़े रह सकते THE VOICE OF BIHAR के साथ।
Semi-finals of #CWC23 🔒
15, Nov: 🇮🇳 🆚 🇳🇿, Mumbai
16, Nov: 🇿🇦 🆚 🇦🇺, KolkataMore ⬇https://t.co/s4VaMC6vTh
— ICC (@ICC) November 11, 2023
न्यूजीलैंड से रहना होगा सावधान
टीम इंडिया एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आमने-सामने होगी। फैंस के दिल में एक बार फिर से 2019 की हार का जख्म ताजा हो गया है। इतना ही नहीं टीम इंडिया तीन बार कीवी टीम से आईसीसी नॉकआउट में भिड़ी थी हर बार उसे हार मिली है। ऐसे में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहली बार न्यूजीलैंड को आईसीसी नॉकआउट में मात देने उतरेगी। इससे पहले भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2000 फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.