World Cup 2023: रोहित शर्मा के कोच ने बताई अपने दिल की इच्छा, अब कप्तान करेंगे पूरा!
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दांवेदार भी माना जा रहा है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा टीम को एक बेहतर लीडर की तरह लेकर चल रहे हैं कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक में रोहित छाए हुए हैं।
हर मैच में वो टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। वहीं अब रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि, मैं रोहित शर्मा को विश्व कप की ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता हूं।
क्या बोले रोहित के कोच
रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के अजेय अभियान की सराहना करते हुए एएनआई से कहा कि “यह वास्तव में एक शानदार अनुभव है। कई दिग्गज खिलाड़ी उस लीग में खेल रहे हैं। मुझे यकीन है कि भारत इस साल विश्व कप जीतेगा। क्योंकि हमारे सभी खिलाड़ी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं यह विश्व कप ट्रॉफी रोहित शर्मा के हाथों में देखना चाहता हूं। मैंने उन्हें तब से कोचिंग दी है जब वह 12 साल के थे।”
Bigger the occasion, bigger the celebration 🥳
Are you ready for an experience of a lifetime?
Tickets for Semi-Final 1, Semi-Final 2, and Final go LIVE at 8 PM IST today! #CWC23
Get your tickets here 👉 https://t.co/AiyGQWxvV7 pic.twitter.com/Bk67z0apQQ
— BCCI (@BCCI) November 9, 2023
नीदरलैंड के साथ आखिरी लीग मुकाबला
बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक विश्व कप 2023 में अपने सभी लीग मैच जीते है अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
यह मैच उसके लिए महज एक ओपचारिक होगा। लेकिन भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर मजबूती से सेमीफाइनल में जाना चाहेगी। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होने संभावना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.