Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

World Cup 2023: स्टार खिलाड़ी को लेकर रोहित का बड़ा बयान, कहा- ‘अगर वो रन नहीं भी बनाएगा तो उसको खिलाउंगा..’

BySumit ZaaDav

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 112935855

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 में लगातार अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभी तक खेले गए विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते हैं। टूर्नामेंट में रोहित भी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की अपनी लगातार आठवीं जीत 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की। वहीं इस मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित ने टीम के एक खिलाड़ी को लेकर कहा कि, अगर वो रन भी नहीं बनाएंगे तो भी मैं उनको टीम में खिलाउंगा।

रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

बता दें, टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कई मैचों मे लगातार फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर अय्यर को बाहर करने की मांग उठने लगी। फ्लॉप होने के बाद भी लगातार श्रेयस को टीम में मौका देने को लेकर रोहित पर भी काफी सवाल उठने लगे थे।

लेकिन अब पिछले दो मैचों में श्रेयस का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। दो मैचों में अय्यर लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अब उनको लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, “हमें इस खिलाड़ी पर भरोसा रखना होगा। कभी-कभी खिलाड़ी हर मैच में रन नहीं बना पाते है लेकिन हमें उनको समय देना चाहिए और मैं श्रेयस को खेतले देखना चाहता हूं।”

https://twitter.com/96ShreyasIyer/status/1721192333260345711?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1721192333260345711%7Ctwgr%5E590cd927451bc6ad2291661ee1e3048119649f2f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Frohit-sharma-reaction-shreyas-iyer-icc-odi-world-cup-2023%2F426216%2F

शमी-जडेजा की रोहित ने की जमकर तारीफ

आगे रोहित ने शमी और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि, “मोहम्मद शमी ने टीम में काफी शानदार वापसी की है। जो उनकी मजबूत मानसिकता को दिखाता है शमी हर मैच में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा अपना रोल अच्छे से जानते है और वो टीम के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं।”

जडेजा ने टीम के लिए हमेशा अपना 100 फीसदी दिया है। बल्ले से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग में जडेजा टीम को मजबूती प्रदान करते है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट भी अपने नाम किए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *