भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 70 रनों से जीत दर्ज करने के बाद फाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। पर इस मैच से पहले ही वानखेड़े की पिच को लेकर एक विवाद खड़ा होने लगा था, जो मैच खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की मीडिया ने और बढ़ा दिया। अब इसी को लेकर भारतीय ओपनर शुभमन गिल का एक रिएक्शन वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार भी है।
क्या बोले शुभमन?
दरअसल मैच के बाद जब शुभमन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो मीडिया ने उनसे इसको लेकर सवाल पूछा। फिर पिच विवाद को लेकर उनका जो बयान आया उससे हर किसी की हंसी छूट गई। उन्होंने कहा,‘मुझे तो अभी पता लगा पिच के ऊपर कोई कंट्रोवर्सी हुई थी। आपने ही बताया अभी मुझे। क्या कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी?’
क्या है पूरा विवाद?
अब अगर पूरे पिच विवाद की बात करें तो इसकी चर्चा मैच के पहले से ही हो रही थी। विवाद यह था कि एक रिपोर्ट में बताया गया कि सेमीफाइनल मुकाबला फ्रेश पिच पर होना था लेकिन मुकाबले से पहले पिच को बदल कर यूज्ड पिच पर ही मैच को करवाने का फैसला लिया गया। यहीं से विवाद शुरू हुआ। जब न्यूजीलैंड यह मैच हार गई तो यहां की मीडिया ने भी इसे तूल दे दिया।
हालांकि, आईसीसी द्वारा इस पूरे विवाद पर जवाब दिया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि ऐसे इवेंट में यह आम बात है। मैच से पहले पिच क्यूरेटर को कुछ कारणवश पिच में बदलाव करना पड़ा जो अक्सर होता है। साथ ही इसकी जानकारी आईसीसी और उसके पिच संबंधी अधिकारियों को भी थी। लिहाजा इस मामले पर आलोचनाओं का होना बिल्कुल गलत है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस विवाद पर ट्वीट किया था।