विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है अब टूर्नामेंट को अपनी दो फाइनलिस्ट टीमें भी मिल गई है। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेकिन फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में होटलों का किराया भी काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन फिर लोग मैच को देखने के लिए दूर-दूर से अहमदाबाद पहुंच रहे है। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए लगातार अहमदाबाद पहुंच रहे है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।
विश्व कप फाइनल के कारण होटल किराए में बढ़ोतरी पर फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने कहा कि “भारत फाइनल में पहुंच गया है और उत्साह सिर्फ भारत में ही नहीं देखा जा रहा है। बल्कि पूरे देश में इसका उत्साह देखा जा सकता है। दुबई, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लोग यहां आकर मैच देखने के इच्छुक हैं तो वहीं 20,000 रुपये वाले कमरों की कीमत अब 50,000 रुपये से 1,25,000 रुपये हो गई है।”
19 नवंबर को होगा फाइनल
बता दें, विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और टीम ने एक भी मैच नहीं हारा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। टूर्नामेंट में शुरुआत के दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठ रहे थे। लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियन वाला खेल दिखाया और आज टीम फाइनल में पहुंच गई है।
बता दें, पूरे 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप फाइनल में भिड़ंत होने वाली है। भारतीय टीम ने 1983, 2003, 2011 के बाद चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। वहीं कंगारू टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के बाद अब आठवीं बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया 19 नवंबर को 20 साल पहले सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम को मिली हार का बदला लेने उतरेगी।