World Cup 2023: स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर, एक साल में दूसरी बार हुई इंजरी

GridArt 20231101 162749954

भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इंजरी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई टीमों के स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम भी हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर चिंतित है। इसी बीच पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करने वाले स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं। वह इसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ अगले अहम मुकाबले से बाहर रहेंगे।

कैसे चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल?

ग्लेन मैक्सवेल के अगले मैच से बाहर रहने की जानकारी आईसीसी द्वारा शेयर की गई है। आईसीसी ने एक्स पर रिलीज जारी की और कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके गोल्फ कोर्स में चोट लगी और गोल्फ कार्ट से वह पीठ के बल गिर गए थे जिसके बाद उनके चोट आई है। उनके सिर में भी हल्की चोट की जानकारी मिली है। इस कारण वह 4 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर रहेंगे।

एक साल में दूसरी बार मैक्सवेल के साथ हुई दुर्घटना

आईसीसी ने बताया कि सोमवार की शाम मैक्सवेल गुजरात (अहमदाबाद) में एक गोल्फ कोर्स में चोटिल हो गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कनकशन के नियमों के मुताबिक अब मैक्सवेल अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा स्क्वॉड में रिप्लेस नहीं किया गया है। टीम को उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में आगे फिट हो जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले एक साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि स्टार ऑलराउंडर किसी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। इससे पहले घर में गिरने के कारण पिछले साल नवंबर में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

वर्ल्ड कप 2023 में मैक्सवेल का प्रदर्शन

मैक्सवेल की कमी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खलेगी जरूर। वह पिछले कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अभी तक 148.48 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। नीदरलैंड के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने 44 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक भी था जो उन्होंने 40 गेंदों पर लगाया था। इसके अलावा वह अभी तक अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से चार विकेट भी ले चुके हैं। अब मैक्सवेल की जगह इंग्लैंड के खिलाफ कैमरन ग्रीन नजर आ सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.