World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव ने फैंस को दी फ्लाइंग Kiss, देखें वीडियो
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ज्यादातर टीमें इंडिया पहुंच चुकी हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले 4 दिन वार्मअप मैच खेले जाएंगे। इसके लिए ज्यादातर टीमें अपने-अपने ठिकानों पर पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का वीडियो शेयर किया है। जिसमें गुवाहाटी पहुंचने पर फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने लुटाया प्यार
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही टीम इंडिया एयरपोर्ट पहुंची, यहां प्रशंसकों की भीड़ लग जाती है। फिर टीम इंडिया कड़ी सुरक्षा के बीच बस तक पहुंचती है। इसके दौरान फैंस अपने स्मार्टफोन से बस में बैठे खिलाड़ियों की फोटो क्लिक करते हैं। फैंस का ये प्यार देख स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फ्लाइंग किस करते हैं। वे उनके प्यार के लिए आभार जताते हैं। होटल पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाता है।
✈️ Touchdown Guwahati
Up next 👉 #CWC23 🏆#TeamIndia pic.twitter.com/D76SE2mvCx
— BCCI (@BCCI) September 28, 2023
30 सितंबर को पहला वार्मअप मैच
बता दें कि भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम में 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वार्मअप मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरा वार्मअप मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। ये मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। इसमें अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है।
भारत की विश्व कप टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.