वनडे विश्व कप 2023 के बीच इस बार दिवाली की भी धूम देखने को मिल रही है। वहीं दिवाली के दिन टीम इंडिया नीदरलैंड के साथ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। बता दें, 12 नवंबर को दिवाली के दिन भारतीय टीम का मैच नीदरलैंड के साथ होगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फैंस को दिवाली का गिफ्ट देना चाहेगी। पूरे 36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब दिवाली के दिन भारतीय टीम वनडे विश्व कप में कोई मैच खेलेगी।
36 साल पहले दिवाली के दिन खेली था मैच
बता दें, साल 1987 के वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम ने दिवाली के दिन वनडे विश्व कप में मैच खेला था। उस वक्त 23 अक्टूबर को दिवाली थी और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना मैच खेला था। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था और इस मैच को भारतीय टीम ने 56 रन जीत लिया था। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मनिंदर सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।
अब नीदरलैंड की बारी
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सभी टीमों को हराया है तो वहीं अब आखिरी टीम नीदरलैंड बची है तो इस बार नीदरलैंड की बारी है। भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब टीम इंडिया के पास दिवाली के दिन वनडे विश्व कप में दूसरी जीत हासिल करने का शानदार मौका है। जिस तरह की फॉर्म में टीम इंडिया दिखाई दे रही है यो काम बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।