वर्ल्ड कप में आज भारत-साउथ अफ्रीका का मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों के बीच टक्कर
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
बर्थडे बॉय कोहली पर रहेंगी सबकी निगाहें
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों का ही प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने लगातार सात मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को सात में से छह मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी हैं. भारत यदि इस मुकाबले को जीत लेता है तो उसका अंकतालिका में टॉप पर रहना सुनिश्चित हो जाएगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.
भारत ने तीन ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल सात गेंद में 12 रन और रोहित शर्मा 11 गेंद में 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय ओपनर्स ने मार्को यानसेन के दूसरे ओवर में 17 रन और लुंगी एनगिडी के तीसरे ओवर में 13 रन बटोरे।