World Cup 2023: फाइनल मैच में इस खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, रोहित ने बना लिया मन!
विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम से होगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबले को लेकर कप्तान रोहित शर्मा टीम में एक बदलाव कर सकते हैं। जो कई मैचों से लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है अब रोहित इस खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते है।
सूर्यकुमार यादव पर गिर सकती है गाज
बता दें, हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर के बाद प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था लेकिन जिस हार्ड हिटिंग के लिए उनको टीम में शामिल किया गया था वो उस पर खरे नहीं उतरे हैं। अभी तक सूर्यकुमार के बल्ले से एक भी ढंग की पारी नहीं खेल पाए है। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से महज एक ही अर्धशतक निकला है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
𝗢𝗻𝗲 𝘀𝘁𝗲𝗽 𝗰𝗹𝗼𝘀𝗲𝗿! 🏆#TeamIndia 🇮🇳 march into the FINAL of #CWC23 🥳#MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/OV1Omv4JjI
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
बता दें, विश्व कप 2023 के लिए ईशान को टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन उनको अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। वनडे में ईशान के आंकड़े भी काफी शानदार है ऐसे में रोहित उन पर दांव खेल सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
We are #TeamIndia 🇮🇳🫶#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HrUuQFzi1K
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने बनाए महज 88 रन
बता दें, अभी तक सूर्यकुमार यादव ने इस विश्व कप में महज 87 रन ही बनाए है। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की अहम पारी खेली थी। इस पारी को छोड़कर अभी तक टूर्नामेंट में सूर्याकुमार का बल्ला खामोश रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार के बल्ले से महज एक ही रन निकला था। अब ऐसे में सूर्या के खराब प्रदर्शन ने टीम की परेशानिया बढ़ा दी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.