विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना लगी है। अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम के साथ होगा। भारत ने कीवी टीम पर 70 रनों से जीत दर्ज की, इस जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार था। सभी खिलाड़ी इस पल पर काफी गौरव भी महसूस कर रहे थे जिसका वीडियो अब सामने आया है। फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की जो वीडियो में देखा जा सकता है।
जीत के बाद शानदार था ड्रेसिंग रूम का माहौल
फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी दिलचस्प था इस दौरान खिलाड़ियों ने काफी इन्जॉय भी किया। इस दौरान होटल से निकलने से लेकर और बस में बैठने तक फैंस ने टीम को घेर रखा था। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर फैंस भी काफी गदगद थे। होटल के अंदर तक हजारों फैंस की भीड़ जमा थी। बता दें, हर मैच में फैंस का टीम इंडिया को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद निकल गई।
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़े। बता दें, विराट कोहली का ये वनडे इंटरनेशनल में 50वां शतक है और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट अपने नाम किए और उनको मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।