World Cup 2023: ‘बहुत अच्छी मेहमाननवाजी’, पाकिस्तान के प्लेयर्स ने भारत में हो रहे व्यवहार पर तोड़ी चुप्पी

GridArt 20231019 130442828

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में चल रहे वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी से शिकायत की है। पीसीबी ने अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक खिलाड़ियों से हुए व्यवहार पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बोर्ड का कहना है कि उनके खिलाड़ियों से अहमदाबाद के दर्शकों ने सही व्यवहार नहीं किया। हालांकि पाकिस्तान के प्लेयर्स ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने भारत में उनके साथ हो रहे व्यवहार पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली।

बहुत अच्छी मेहमाननवाजी हो रही है

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने बुधवार रात एक वीडियो साझा किया, जिसमें कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत बाबर आजम के बयान से होती है, जिसमें वे कहते नजर आते हैं कि लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार भारत आए हैं। इसके बाद शादाब खान कहते हैं कि यहां आकर एक अलग ही एक्साइटमेंट है। अभी तक तो यहां बहुत अच्छी मेहमाननवाजी हो रही है। इंडिया में एक्साइटमेंट अलग ही लेवल का है।

हर स्टेडियम की एक अलग ही अनुभूति

इसके बाद बाबर कहते हैं- अहम यह है कि हम अपने खेल को एंजॉय करें क्योंकि ये मौके बार-बार नहीं आते। बाबर ने आगे कहा- हर स्टेडियम की एक अलग ही अनुभूति है। हम कोशिश करेंगे कि जहां भी मैच हो रहे हैं, उसे एंजॉय करें। वहीं शाहीन ने कहा कि हमारा पूरा मुल्क हमसे ये उम्मीद कर रहा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलें।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति पर आईसीसी के साथ एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया है। पीसीबी ने 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम के साथ हुए व्यवहार के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को बेंगलुरु में होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.