विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इस बार वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल है। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे अन्य नाम शामिल है। हालांकि, इन सभी में से विराट कोहली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे जो अपना चौथा विश्व कप खेलेंगे।
विराट कोहली खेलेंगे अपना चौथा विश्व कप
दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इस विश्व कप का पहला मैच खेलते ही 4 बार विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड बना लेंगे। पहले से इस लिस्ट में इस लिस्ट में पहले ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना तीसरा विश्व कप खेला है। चार विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों में कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, एमएस धोनी जैसे अन्य के नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ जाएगा।
टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल छह वनडे विश्व कप खेलकर इस सूची में टॉप पर हैं। इसके अलावा रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस सहित कई अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने क्रिकेट करियर में पांच-पांच वनडे विश्व कप खेले हैं।
22 साल की उम्र में खेला था अपना पहला वनडे विश्व कप
विराट कोहली ने 2011 में 22 साल की उम्र में अपना पहला एकदिवसीय विश्व कप खेला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने विश्व कप के पहले मैच में 100* (83) रन बनाकर शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार 59 रन बनाए थे और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण 35 (49) रन बनाए थे।