अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाया, बल्कि अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। जब मैक्सवेल 195 के स्कोर पर थे, तब उन्होंने जीत का छक्का लगाया, इसके साथ ही उसका डबल सेंचुरी भी बन गया। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली को लेकर पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पोस्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर मैक्सवेल की स्थान पर कोहली होते, तो वह 15 के स्कोर पर सिंगल लेते। इस पोस्ट पर गौतम गंभीर भड़क उठे हैं।
"I have never seen anything like that" 💬
Ricky Ponting on Glenn Maxwell's epic innings and his potential to take Australia all the way at #CWC23 👇https://t.co/PKXZvMKQfy
— ICC (@ICC) November 9, 2023
मैं कोई बयान छुपाकर नहीं देता- गंभीर
गौतम गंभीर इस वायरल पोस्ट पर भड़क उठे हैं। गौतम गंभीर हमेशा से अपने बेवाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। गौतम ने पोस्ट को लेकर कहा कि मैं जो भी कहता हूं खुले तौर पर कहता हूं। मेरे हवाले से जो बयान सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैं वह बकवास है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके से फर्जी पोस्ट पर विश्ववास न करें। मैं कोई भी बयान छुपाकर नहीं देता हूं, जो बोलता हूं सामने बोलता हूं।
गंभीर का बयान अक्सर होता है वायरल
बता दें कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हमेशा से थोड़ी-बहुत तीखी नोंक-झोंक देखने को मिलती है। आईपीएल हो या फिर इंटरनेशलन मैच कोहली को लेकर गंभीर का बयान काफी वायरल होता है। यही कारण है कि जब मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया, तो गंभीर के हवाले से फर्जी पोस्ट वायरल कर दिया गया कि विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने यह बयान दिया है।