वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टूर्नामेंट का 39वां मुकाबला सात अक्टूबर को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को अफगान टीम ने करीब-करीब अपने नाम कर ही लिया था, अगर ग्लेन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक पारी नहीं खेली होती। पिछले मुकाबले में जरूर अफगानिस्तान की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसके साहसिक प्रदर्शन का हर कोई दीवाना बन गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद सेमी फाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान?
वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों का चुनाव हो चुका है। इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है। वहीं चौथी टीम कौन होगी इसपर पेच फंसा हुआ है। इसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान का नाम शामिल है। रेस में सबसे आगे कीवी टीम चल रही है। अंकतालिका में उसके आठ अंक हैं और वह प्लस पॉइंट में है। उसके बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का नाम आता है।
अब बात करें अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, तो उसके समीकरण कुछ यूं बन रहे हैं कि न्यूजीलैंड अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार जाए। वहीं पाकिस्तान टीम भी अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड से मात खा जाए। इन सब परिस्थितियों के बाद अफगानिस्तान की टीम अपने अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत जाए तो उसके 10 अंक हो जाएंगे और वह सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।