World Cup 2023: पाकिस्तान की जीत से एक टीम को सेमी फाइनल में मिली एंट्री, देखें Points Table का हाल

GridArt 20231104 200619237

वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में ग्रीन टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रन से जीत मिली। पाकिस्तान की इस रोमांचक जीत से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा हुआ है। वह सेमी फाइनल में पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम से पहले मेजबान भारतीय टीम ने सेमी फाइनल का टिकट कटाया था।

पाकिस्तान की जीत के बाद कुछ इस तरह है अंकतालिका:

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। ग्रीन टीम ने टूर्नामेंट में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसके नाम आठ अंक (0.036) हैं।

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद कीवी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। न्यूजीलैंड को अपने आठ मुकाबलों में चार जीत एवं चार हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम के नाम आठ अंक (0.398) हैं।

भारत टॉप पर काबिज:

अंकतालिका में पहले स्थान पर मेजबान टीम भारत स्थित है। ब्लू टीम को अपने सभी (सात) मुकाबलों में जीत मिली है। यही वजह है कि वह 14 अंकों (2.102) के साथ टॉप पर काबिज है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts