World Cup 2023: ‘आप उन्हें Chokers…,’पाकिस्तान की टीम को अब रमीज राजा ने सुनाई खरी-खोटी
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ शनिवार 14 अक्टूबर को 8वीं हार झेलनी पड़ी। वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों शुरुआती मैच जीतकर आई पाकिस्तानी टीम की टीम इंडिया के सामने पोल खुल गई। इस मैच में पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारत की टीम ने 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तान को उसके ही कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने काफी सुनाया है। इसी कड़ी में अब पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने भी टीम को काफी कुछ सुनाया है।
रमीज राजा ने मैच के बाद आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट में पाकिस्तानी की टीम को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान को दुख होना चाहिए। वह लड़ाई भी नहीं कर पाए। आप जब भारत के खिलाफ खेलते हैं तो माहौल शानदार होता है। मैं क्राउड का प्रेशर समझ सकता हूं। पर बाबर पिछले चार-पांच साल से इस टीम की अगुआई कर रहे हैं। आप अगर जीत नहीं सकते कम से कम लड़ाई तो करें। यह सच है कि पाकिस्तान को कुछ नया करना होगा।
Former Cricket World Cup winner Ramiz Raja has blasted Pakistan following their seven-wicket loss to India.
🎧 Latest episode of The ICC Review on Spotify: https://t.co/hxgxz0LiOP pic.twitter.com/zgJe4shmH6
— ICC (@ICC) October 15, 2023
पाकिस्तान की टीम ‘Chokers’ नहीं!
रमीज राजा ने हालांकि, इस बात से इंकार कर दिया कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम Chokers की तरह खेलनी है। उन्होंने कहा कि, आप उन्हें भारत के खिलाफ चोकर्स नहीं कह सकते क्योंकि यह टैग अच्छा नहीं होता। पर यह कहीं ना कहीं मेंटल ब्लॉक और स्किल ब्लॉक है। इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को देना चाहिए जिन्होंने सालों से इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा। क्योंकि फैंस की उम्मीदों के प्रेशर के बीच लगातार ऐसा करना आसान नहीं है। वहीं बाबर आजम और सीनियर खिलाड़ियों को कुछ युवाओं को मौका देना होगा अगर इस समस्या का हल निकालना है।
पाकिस्तान ने किया सरेंडर
अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी। 155 के स्कोर पर टीम ने सिर्फ दो विकेट गंवाए थे और बाबर-रिजवान की जोड़ी टिकी हुई थी। उसके बाद अगले आठ विकेट 36 रन में ही गिर गए। पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 30.3 ओवर में ही यह मैच जीत लिया। भारत के लिए गेंदबाजी में शार्दुल को छोड़कर सभी ने 2-2 विकेट लिए। उसके बाद बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.