World Cup 2024: बदला जा सकता है टीम इंडिया का कप्तान, हरमनप्रीत कौर को चुकानी पड़ सकती है कीमत

GridArt 20241016 121655401

महिला टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा था। टीम का सेमीफाइनल से पहले ही सफर खत्म हो गया। इस टूर्नामेंट में अधिकतर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हालांकि अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर खतरा नजर आ रहा है। उनकी कप्तानी जा सकती है और बोर्ड एक नए कप्तान की ओर देख सकती है।

बोर्ड कर सकती है बैठक

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर खतरा मंडरा सकता है। बीसीसीआई भारतीय कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर के भविष्य पर चर्चा करने के लिए चयन समिति और मुख्य कोच से मुलाकात करेगी। इस बैठक में हरमनप्रीत की कप्तानी पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

भारत का अभियान खराब रहा

भारतीय टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को मात देना था। लेकिन भारत करो या मरो के मुकाबले में हार गई और भारत को सेमीफाइनल मैच गंवाना पड़ा।

ऐसा रहा हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन

बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में शानदार बल्लेबाजी की। कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन बनाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 52 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भी हरमन ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। हरमन ने अपने बल्ले से खूब रन बनाए। लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। स्मृति मंधाना का बल्ला विश्व कप में नहीं चला।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.