वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने तोड़ा पाक का ये रिकॉर्ड, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम अभी भी सबसे आगे

GridArt 20231031 201150459

वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 45.1 ओवर में ही 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान बांग्लादेश ने पाकिस्तान का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड में जिम्बाब्वे की टीम सबसे आगे है।

इस मामले में पाकिस्तान से आगे निकला बांग्लादेश

वर्ल्ड कप 2023 अभी तक बांग्लादेश की टीम के लिए काफी खराब रहा है। इस मैच में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहे। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में 17वां मौका है जब बांग्लादेश की टीम 210 रन के अंदर ऑल आउट हो गई है। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में 210 रन के अंदर सबसे ज्यादा बार ऑल आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जो वर्ल्ड कप में 16 बार 210 रन के अंदर ऑल आउट हुई है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम 18 बार 210 रन के अंदर ऑल आउट हुई है।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया दम

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, हारिस रऊफ ने 2 विकेट हासिल किए और इफ्तिखार अहमद-उसामा मीर ने 1-1 विकेट झटका।

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास

शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम वर्ल्ड कप में अब 32 विकेट हो गए हैं। इससे पहले 30 विकेट के साथ शाहीद अफरीदी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के चौथे सबसे सफल गेंदबाज थे। वहीं, वसीम अकरम 55 विकेट से साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts