भारत को आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में एकतरफा हार मिली है। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम पर सवाल भी उठने लगे हैं। कोई इस हार के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो कोई केएल राहुल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस हार का असली विलेन कौन है। चलिए हम इस राज से पर्दा उठाते हैं और बताते हैं भारत की फाइनल में हार का असली विलेन कौन है।
एक भी मैच में नहीं दे सका योगदान
भारत के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में अच्छा योगदान दिया है। इन तीनों खिलाड़ियों की पारी के कारण टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच सका, नहीं तो भारत का 200 के पार पहुंचना भी मुश्किल हो जाता। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे पूरे विश्व कप में मौका मिला, लेकिन एक भी मैच में अच्छा योगदान नहीं दे सका है। भारत की हार का विलेन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है। सूर्या को इस विश्व कप में कुल 7 मैच खेलने का मौका मिला। कमाल की बात है कि सूर्या को सभी मुकाबले में बैटिंग करने का मौका मिला था, बावजूद इसके उसके बल्ले से सिर्फ 106 रन ही निकले।
फाइनल में भी फ्लॉप रहा खिलाड़ी
सूर्या ने विश्व कप में अपनी सबसे बड़ी पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। इस मैच में उन्होंने 47 गें में 49 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सभी मैचों में उनका योगदान न के बराबर रहा है। फाइनल मुकाबले में जब सूर्या की शानदार पारी की काफी जरूरत थी, इस दौरान वह फ्लॉप हो गए। ऐसे में सूर्या विश्व कप फाइनल का सबसे बड़ा विलेन है।