महिलाओं के लिए मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अलग अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर खुला तो सेंटर पर जांच में कैंसर के नए मामले पकड़ में आने लगे हैं। बीते दिन यानी बुधवार को इस सेंटर पर हुई जांच में एक युवा महिला में थायराइड कैंसर पाया गया। हालांकि इसकी पुष्टि सीटी स्कैन, एमआरआई या फिर एफएनएसी जांच के बाद ही हो सकेगी।
नवगछिया क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला ने ओपीडी के पहले तल पर रूम नंबर 55 में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर जांच कराने के लिए पहुंची। जांच करने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एनके लाल ने बताया कि जांच में उसके थायराइड के सेल में कार्सिनोमा यानी कैंसर मिला। रेयर ऑफ रेयरेस्ट केस है। तत्काल ही महिला को एफएनएसी या फिर सीटी-एमआरआई जांच कराने की सलाह दी गई है। 23 अगस्त से अब तक 17 महिलाएं संदिग्ध ब्रेस्ट कैंसर (फाइब्रो एडिनोमा) की शिकार मिली है।