बिहार में भूमि सर्वेक्षण के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंचलाधिकारियों की ग्रेडिंग जारी कर रहा है. विभाग ने दिसंबर 2024 के लिए बिहार के सभी अंचल अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है . रिपोर्ट कार्ड में अंचल अधिकारियों के 9 कार्यों की समीक्षा कर रैंकिंग जारी की जाती है. परिमार्जन प्लस के लिए सबसे अधिक 25 फीसदी अंक दिए जाते हैं. मुजफ्फरपुर के पारू अंचल को बिहार में पहला स्थान मिला है. सबसे फिसड्डी अंचल पटना जिले का बिहटा है. बिहटा अंचल को नीचे से पहला स्थान मिला है.
पारू अंचल को मिला पहला स्थान
सबसे अच्छा काम करने वाले पांच अंचलों की बात करते हैं. दिसंबर 2024 की रिपोर्ट कार्ड में मुजफ्फरपुर के पारु अंचल को पहला स्थान मिला है. वहीं, वैशाली के पातेपुर दूसरे नंबर पर रहा है. बांका का फूलीडूमर को तीसरा स्थान, वैशाली के महुआ को चौथा और सिवान के हसनपुर को ऊपर से पांचवा स्थान मिला है.
सबसे खराब परफॉरमेंस वाले पांच अंचलों में तीन पटना जिले का..
सूबे के 534 अंचलों की जारी परफॉरमेंस रिपोर्ट में सबसे खराब प्रदर्शन पटना जिले के बिहटा अंचल का रहा. जबकि पटना जिले के दानापुर अंचल को 533 वां नंबर यानि नीचे से दूसरा स्थान मिला है. नवादा के अकबरपुर को 532, पटना के ही नौबतपुर को 531वां स्थान मिला है. कटिहार के कदवा अंचल को 530 स्थान, यानि नीचे से पांचवा स्थान हासिल हुआ है. सबसे खास बात यह की खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों में नीचे से पांच में अकेले पटना जिले के तीन अंचल बिहटा, नौबतपुर और दानापुर शामिल है.