कभी-कभी इंसान की किस्मत ऐसी पलटी मारती है कि उसकी जिंदगी रातों-रात बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के मोगा जिले से सामने आया है। यहां के गांव खोसाकोटला के शख्स सुखदेव सिंह धालीवाल ने 6 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी जिससे उसका 1 करोड़ रुपये का ईनाम निकला है। जानकारी के अनुसार किसान ने 6 रुपये की टिकट का 150 रुपए में लॉट खरीदा था। इसमें से एक टिकट का डॉ निकल गया और वह 1 करोड़ रुपये जीत गया।
विजेता सुखदेव सिंह धालीवाल किसान परिवार से संबंधित है और 6 किले जमीन पर खेती करता हैं। इसके अलावा वह एक मेडिकल स्टोर भी चलाता हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और बुजुर्ग पिता भी शामिल हैं। सुखदेव सिंह पिछले 3 साल से लॉटरी टिकट खरीदता था और आज 3 साल बाद सुखदेव सिंह की किस्मत चमक गई है। सुखदेव सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे 150 रुपये की लॉटरी में 1 करोड़ रुपये मिले हैं। उसका कहना है कि वह इस लॉटरी से जीते पैसे से एक घर बनाएगा और अपने बेटों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगा।