वाह रे दरोगा, महिला से बोला हमसे दोस्ती करलो पति बाहर रहते हैं तो क्या हुआ मैं तो हूँ खुश रखूंगा

IMG 4405 jpeg

बिहार के भागलपुर जिले से एक महिला को दरोगा द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

आरोपी दरोगा महिला के साथ संबंध बनाने के लिए उसे हर रोज फोन किया करता था. वहीं महिला ने दरोगा कॉल रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। दरोगा का पीड़ित महिला से बातचीत करने का एक ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई है. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल सुलतानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का चचेरा देवर उसके साथ मारपीट किया करता था जिसकी शिकायत महिला ने दर्ज कराई थी।

जांच के लिए महिला को थाने से एसआई अभय कुमार सिंह ने कॉल किया. महिला ने सिटी एसपी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि थाने का दरोगा अभय सिंह मुझे ब्लैकमेल करता है. फोन पर मुझसे कहने लगा कि तुम पर केस हो गया है क्या किया जाए? मैंने कहा होने दीजिए केस, मेरी कोई गलती नहीं है. फिर दरोगा ने फोन पर कहा कि अगर तुम सहयोग करोगी तो कुछ नहीं होगा। महिला ने बताया कि दरोगा ने यह भी कहा कि पति बाहर रहते हैं तो कोई बात नहीं मैं हूं ना, तुम हमसे दोस्ती कर लो और जब मन हो तब फोन करो।

पति को कुछ मत बताओ, किसी से बात मत करो, तुम्हारा भार मेरे ऊपर है, पति को टेंशन मत दो. अब यह ऑडियो विभिन्न लोगों के मोबाइल फोन पर फॉरवर्ड होने लगा है, ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वायरल ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि दरोगा महिला से बोल रहा है, हेलो! आप फोन पर बहुत व्यस्त रहते हैं, क्या बात है? आप पर भी केस कर दिया है, खैर कोई नहीं तुम सहयोग करोगी तो कुछ नहीं होगा, पति बाहर हैं तो क्या हुआ हम तो हैं, हमसे दोस्ती कर लो और जब मन तब फोन करो।

महिला एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई। सिटी एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि मेरे पति परदेश में कमाते हैं और मेरे चचेरे देवर ने मेरे साथ घर में मारपीट की थी. थाना में जाने के बाद दरोगा ब्लैकमेल करने लगा. महिला ने सिटी एसपी से कहा, सर मुझे न्याय दिला दीजिए।

मामले को सिटी एसपी डॉ. के. रामदास ने गंभीरता लेते हुए एसपी ने कहा कि हमें सबसे पहले ऑडियो का सत्यापन करना है कि वह आवाज किसकी है. वहीं फिलहाल मामले की जांच के लिए संबंधित डीएसपी को आदेश दिया गया है जल्द जांच रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Recent Posts