नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार ट्वीट कर नीतीश सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. मंगलवार को भी बढ़ते अपराध को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं और सिर्फ ट्वीट कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।
विजय सिन्हा का तेजस्वी पर हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में कानून का राज है जहां कहीं भी अपराध होता है कहीं ना कहीं प्रशासन काम करती है. देखिए किस तरह से बैंक लुटेरे को गोली मारी गई है. इन सब चीजों को भी तेजस्वी यादव को देखना चाहिए. विजय सिन्हा ने कहा कि हमने सवाल किया था कि सिकंदर यादवेंदु से उनके क्या संबंध हैं. इसके बारे में वह जवाब देते नहीं हैं।
“उल्टे कुछ से कुछ गलत बयानबाजी करते हैं. बिहार में जहां भी अपराध होता है प्रशासन त्वरित कारवाई करती है जबकि उन्हें (तेजस्वी यादव) कुछ दिखता नहीं है. बिहार में विकास हो रहा है, दिखता नहीं है. इन्हें सिर्फ राजनीति करनी आती है.”- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री,
‘लोगों को बरगलाने की कोशिश’: उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष की भूमिका क्या होती है यह भी यह भूल जाते हैं. आप समझ लीजिए अभी भी किस तरह से तेजस्वी ट्वीट कर राजनीति कर लोगों को बरगलाने का कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने जनता को बरगलाने की कोशिश की थी. जनता ने उसका जवाब दे दिया, बावजूद इसके अभी भी जो सवाल सत्ता पक्ष के द्वारा पूछा जाता है उस पर जवाब नहीं देते हैं।
नीट को लेकर तेजस्वी पर विजय सिन्हा हमलावर: जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष के लोग नीट पेपर लीक कांड में जो आरोपी हैं उनके साथ कई फोटो सत्ता पक्ष के लोगों के साथ दिखा रहे हैं और साफ-साफ कह रहे हैं की नीट पेपर लीक मामले में सत्ता पक्ष के लोगों का ही हाथ है, इसको लेकर विजय सिन्हा ने कहा की किसी का फोटो किसी के साथ होने से संबंध नहीं हो जाता है. लेकिन सिकंदर के संबंध लालू परिवार से थे और इसका प्रमाण है कि लालू परिवार ने ही उसे पटना लाकर काम दिया था. यही कारण था कि गेस्ट हाउस बुक करने में तेजस्वी के पीएस का हाथ था, जिसका प्रमाण हमने दिया है।
क्या कहा है तेजस्वी ने: दरअसल मंगलवार को तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद किया और बिहार में जंगलराज को लेकर हमला किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है. वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने आते हैं. आपकी जानकारी और संज्ञान के लिए 𝟐-𝟑 दिन की आपराधिक घटनाओं की दर्दनाक अल्प सूची सांझा कर रहा हूं. इसके बाद तेजस्वी ने 33 आपराधिक घटनाओं की एक सूची साझा की है।