WPL 2024: करीबी मुकाबले में DC की हार, यूपी वॉरियर्स ने 2 ओवर में बदल दिया मैच
यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 15वां मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रन से शिकस्त दी। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन हर बार की तरह उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई। यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह यूपी वॉरियर्स ने करीबी मुकाबला 1 रन से जीत लिया।
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी ने किया निराश
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन पर किरण नवगिरे का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान ऐलिसा हीली और दिप्ती शर्मा ने पारी को संभाला और 50 का आंकड़ा पार करवाया। कप्तान ऐलिसा हीली 30 गेंदों पर 29 रन की धीमी पारी खेलकर ऐलिस कैप्सी का शिकार बनीं। इसके बाद ताहलिया मैकग्राथ भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। जबकि ग्रेस हैरिस भी 12 गेंदों पर 14 रन ही बना पाई और देखते ही देखते यूपी वॉरियर्स का स्कोर 56 पर 2 से 101 पर 6 विकेट हो गया था। हालांकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस ने कमाल किया।
https://x.com/DelhiCapitals/status/1766123785529512255?s=20
हालांकि दिप्ती शर्मा ने 48 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी, लेकिन उनकी यह पारी उनकी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाई। दिल्ली की तरफ से बॉलिंग में तितास साधु और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए थे। जबकि शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन और ऐलिस कैप्सी ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
https://x.com/UPWarriorz/status/1766119917106192483?s=20
दिल्ली की बल्लेबाजी ने किया कमाल
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 139 रनों का पीछा करते हुए 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि उनकी साथी जोड़ीदार शैफाली वर्मा से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 12 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाकर साइमा ठाकोर की गेंद पर बोल्ड हो गई थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाले रखा।
अंतिम दो ओवर का रोमांच
अंतिम दो ओवर में बाजी बिलकुल पलट गई। 19 वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया। इसके बाद 20 वें ओवर में वॉरियर्स को तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन विकेट मिले। इसमें दो विकेट ग्रेस हैरिस ने चटकाए तो वहीं एक खिलाड़ी रनआउट हुई। इस तरह यूपी वॉरियर्स ने ये मैच दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से खींच लिया।
https://x.com/DelhiCapitals/status/1766137343449133492?s=20
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.