बिहार में एकतरफ BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया है, सफल अभ्यर्थियों में खुशी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ B.Ed अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और रिट याचिका दाखिल की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि रिजल्ट में शामिल करने वाली याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच में सुनवाई हुई। रिजल्ट पर स्टे लगाने वाली याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
याचिकाकर्ता और बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बीएड अभ्यर्थियों की रिट याचिका दायर की है। उनका कहना है कि नोटिफिकेशन में कुछ ऐसा नहीं था कि उन लोगों को प्रारंभिक में मौका नहीं दिया जाएगा। खेल के बीच में खेल का नियम बदलना सही नहीं है और इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा
इस पूरे मामले पर याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने कहा है कि इस बहाली में बीएड योग्यता धारियों को मौका जरूर मिले। BPSC ने रिट याचिका पेंडिंग होने के बावजूद बीएड अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया। बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों का एक साथ रिजल्ट प्रकाशित किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ लिहाजा ये बीएड अभ्यर्थियों के साथ सरासर धोखा है।